बस्तर को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ

रायपुर, 15 अप्रैल 2025। बस्तर अंचल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का शुभारंभ किया। इस नए कार्यालय की स्थापना से बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के सिंचाई कार्यों में तेजी आएगी और विभागीय कार्यों में काफी सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जल संसाधन से जुड़ी योजनाओं जैसे निर्माण कार्यों के सर्वेक्षण, डीपीआर निर्माण और तकनीकी स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए रायपुर नहीं जाना पड़ेगा। ये सभी कार्य अब स्थानीय स्तर पर, बस्तर संभाग मुख्यालय में ही संपन्न होंगे, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

यह कार्यालय जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप की विशेष पहल पर प्रारंभ किया गया है। बजट में इसकी स्थापना और अधिकारी-कर्मचारी की नियुक्ति के लिए स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। फिलहाल यह कार्यालय जगदलपुर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय, इंद्रावती परियोजना मंडल भवन के ऊपरी तल से संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, नगर निगम महापौर श्री संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदमती कश्यप, वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री निवास राव मद्दी, जल संसाधन विभाग के प्रभारी मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के. एस. भंडारी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह पहल बस्तर अंचल में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, कृषि विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *