हाल ही में पुलिस ने कोटा में एक हाई-प्रोफाइल अपहरण कांड का खुलासा किया था. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली छात्रा काव्या धाकड़ के अपहरण की कहानी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोटा पुलिस का दावा है कि अपहरण की साजिश खुद छात्रा ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. छात्रा विदेश जाना चाहती थी, इसलिए उसने अपने पिता से 30 लाख रुपये वसूलने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ अपहरण की योजना बनाई।
अपहरण की बात सोमवार 17 मार्च को सामने आई. 18 मार्च को लड़की और उसके दो दोस्तों का एक वीडियो प्रकाशित हुआ. ये वीडियो जयपुर रेलवे स्टेशन का था. पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा करते हुए लड़के को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कोटा पुलिस अभी तक लड़की को ढूंढ नहीं पाई है और उसके दूसरे दोस्त ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी है.