छज्जा गिरने से गंभीर हादसा, 13 स्कूली बच्चे घायल… सीएम साई ने दिए सख्त निर्देश।

घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा की है. यहां स्कूल में खाना खा रहे बच्चों पर छज्जा गिर गया। इस घटना में 13 छात्र घायल हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद सभी बच्चे घर लौट गये. यह घटना करबा जिले के पोडी ब्लॉक के पासंग दारी पारा प्राइमरी स्कूल में घटी.

दोपहर के समय, बच्चे एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दोपहर का खाना खा रहे थे, तभी अचानक एक तेज़ तूफ़ान आ गया। जिस स्थान पर बच्चे बैठकर खाना खा रहे थे, उसके ऊपर एक तिरपाल की छत लटकी हुई थी। तेज हवाओं के कारण तिरपाल उड़ गया और उस पर रखा मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में कई स्कूली बच्चे आ गए।

इस घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. बताया जा रहा है कि गिरने से 13 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पसान राज्य स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सभी घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।