विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर एक लावारिस वृद्ध को आशियाना मिल गया है। वृद्ध पिछले दिनों से बीमार थी और उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। वृद्ध के परिजनों के संबंध में जानकारी नहीं मिलने पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राहुल शर्मा ने पहल की और वृद्ध के रहने की व्यवस्था वृद्धाश्रम में करवाई। वृद्धा को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार योजना के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वृद्ध महिला ललिता (65 वर्ष) लावारिस हालत में मिली थी। वह बीमार थी। वृद्धा को एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लिए 13 दिसंबर को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जिला अस्पताल में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए गए सर्वे में वृद्धा के लावारिस होने की जानकारी सामने आई थी। जिस पर विधिक सहायता प्राधिकरण सचिव राहुल शर्मा ने पहल की और लावारिस वद्धा के उपचार के बाद सोमवार को स्वस्थ्य होने पर उसके पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लीगल वालिंटियर रामदेव गुप्ता द्वारा वृद्धा को वृद्धाश्रम में दाखिल कराया गया।