कोरबा, छत्तीसगढ़। भारत की ऊर्जा सुरक्षा में कोयला मजदूरों की अहम भूमिका को मान्यता देते हुए केंद्रीय कोयला एवं खनिज मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा खदान का दौरा किया। उन्होंने खनिकों को उनके अविरल कोयला उत्पादन के लिए सराहा और देश की ऊर्जा सुरक्षा में उनके योगदान की खुलकर प्रशंसा की।
गेवरा हाउस में CISF के सुरक्षा गार्डों ने मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। खदान की विजिट के दौरान अधिकारियों ने गेवरा खदान की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री रेड्डी ने महिला खनिकों सहित सभी मजदूरों का सम्मान किया और उन्हें “कोयला योद्धा” बताते हुए उनके उत्साहवर्धन में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मंत्री ने खुद खदान के संचालन को करीब से देखा और वहां इस्तेमाल हो रही विश्व स्तरीय मशीनों—जैसे 42-क्यूबिक मीटर की विशाल शावेल और 240 टन क्षमता वाला डंपर—की कार्यशैली को देखा। उन्होंने ब्लास्ट-फ्री सतही खनन तकनीक के जरिए कोयले के निष्कर्षण को भी देखा और First Mile Connectivity परियोजना के तहत बने ईको-फ्रेंडली साइलोज़ का निरीक्षण किया।
रेड्डी ने मशीन चालकों से बातचीत की और उनके उपकरणों में जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस आत्मीय संवाद से वर्कफोर्स का मनोबल बढ़ा, और कर्मचारियों ने मंत्री के सीधे संवाद को दिल से सराहा।
एक भावनात्मक क्षण तब आया जब मंत्री ने मजदूरों के साथ कैंटीन में बैठकर भोजन किया और उनके साथ सेल्फी भी ली, जिससे खनिकों को मिला सम्मान हर चेहरे पर मुस्कान ले आया।
मंत्री ने गेवरा में चल रहे मियावाकी वृक्षारोपण परियोजना स्थल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने खुद पौधे लगाए। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों के लिए बने ‘कल्याण मंडप’ का उद्घाटन भी किया, जो अब सामूहिक आयोजनों के लिए आधुनिक सुविधा देगा।
रेड्डी ने कहा, “देश की 70% बिजली कोयले से बनती है। ऐसे में कोयला मजदूरों का योगदान अमूल्य है। हमें सतत खनन और योजनाबद्ध खदान बंदी पर ध्यान देना होगा।” उन्होंने गेवरा को “देश का गर्व” बताते हुए कहा, “भूख कुछ देर सहन हो सकती है, लेकिन बिजली का इंतजार नहीं किया जा सकता—और यह संभव होता है हमारे कोयला योद्धाओं के दम पर।”
इस दौरान मंत्री के साथ कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.पी. पाटी, और SECL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरीश दुहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
