नगरीय निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस की ग्रामीण कमेटी द्वारा निष्कासन की कार्रवाई की गई है। कांग्रेस ने दुर्ग जिले की 2 नगर पालिका व 2 नगर पंचायतों के 21 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से 6 साल के निष्कासित कर दिया है। इनमें नगर पालिका परिषद अहिवारा के 7, कुम्हारी के 4 तथा नगर पंचायत धमधा के 2 व उतई के 8 दावेदार शामिल है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पार्टी के निर्णय की खिलाफत किए जाने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोकने वालें प्रत्याशियों को 13 दिसंबर तक अपनी दावेदारी वापस लेकर अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया था। इसके वाबजूद मैदान से नहीं हटने वाले दावेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी द्वारा जारी सूची के अनुसार नगर पालिका परिषद अहिवारा में दावेदारी करने वाली धनेश्वरी वर्मा (वार्ड 5), अशोक साहू (वार्ड 6), भोजेन्द्र वर्मा (वार्ड 10), महेंद्र सेन (वार्ड 8), दुलारी भुवन साहू (वार्ड 9), मीना बिंजु बहादुर (वार्ड 11), उषा कोसरे (वार्ड 13), नगर पालिका परिषद कुम्हारी के नेहरू सिन्हा (वार्ड 8), संतोष यादव (वार्ड 9), राकेश कुर्रे (वार्ड 17), एस लक्ष्मण प्रसाद राव (वार्ड 18), नगर पंचायत धमधा के गौतम ढीमर (वार्ड 3), हेमलता राहुल दानी (वार्ड 10), नगर पंचायत उतई के धनंजय नेताम (वार्ड 1), त्रिवेणी साहू (वार्ड 2), सुरेंद्र वर्मा व भोला चन्द्राकर (वार्ड 3), बसंती कुर्रे (वार्ड 6), द्वारिका साहू व ललित साहू (वार्ड 9), डॉ. प्रहलाद वर्मा (वार्ड 14) को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है।