जिओ खुलकर अभियान, स्कूली बच्चों ने लिया 5 परिवारों को नशा मुक्त कराने का संकल्प

पुलिस विभाग द्वारा जिले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त किए जाने का संकल्प लेकर प्रारंभ अभियान जिओ खुलकर के तहत शुक्रवार को कोसानाला क्षेत्र में शिविर लगाया गया। कोसा नाला स्कूल में आयोजित इस शिविर में स्कूली बच्चों को अपने आस पड़ौस के 5 परिवारों को चिंहित कर उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाए जाने का लक्ष्य दिया गया। इस दौरान बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक भी किया गया।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस विभाग द्वारा नशा से प्रभावित क्षेत्रों को चिंहति कर वहां नशा मुक्ति अभियान जिओ खुलकर के तहत नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है। इसी तारत्मय में कोसानाला के स्कूल में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों को नशे के घातक परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें इससे बचने की सलाह दी गई। साथ ही अपने आस पड़ौस के नशे से प्रभावित 5 परिवारों को चिंहित कर उन्हें इससे मुक्ति दिलाने का प्रयास किए जाने का लक्ष्य दिया गया। बच्चों को जियो खुलकर की हेल्पलाइन नंबर 7879343606 के संबंध में भी जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित ब्रह्म कुमारी और गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया गया कि कैसे नशे के आदी व्यक्ति को नशा मुक्ति की ओर ले जाया जा सकता है। इस दौरान नशे से मुक्ति के संबंध में अपने विचार प्रकट करने वालें बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
शिविर में सीएसपी विवेक शुक्ला ने सीएसपी आफिस में बनाए गए नशा मुक्ति परामर्श केंद्र की जानकारी दी गई। उन्होंने हाल ही में नशा के कारण घटित अपराधों की जनकारी देते हुए बताया कि प्राय: हर अपराध की जड़ नशा है। इसलिए जरुरी है कि नशा की प्रवृति से स्वयं को बचाते हुए अन्य को भी प्रेरित करें। समापन पर बच्चों द्वारा नशे से दूर रहने तथा आस पडौस को भी नशा मुक्त बनाने का प्रयास किए जाने का संकल्प लिया। जिले में यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक (दुर्ग रेंज) विवेकानंद सिन्हा व एसएसपी अजय यादव के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत सिटी एसपी रोहित झा, रुलर एएसपी लखन पटले व सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर जागरुकता अभियामन चलाया जा रहा है। कोसानाला में आयोजित शिविर के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल अनिला शर्मा, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डी.पी.ठाकुर, कमलेश पटेल, कल्याणी संस्था से अजय कल्याणी, गायत्री परिवार से पी एल साहू, आनंद मार्ग से चेतन मुनि आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।