दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति एवं संविदा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ, 30 मई तक करें आवेदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल व कम्प्यूटर शिक्षक के संविदा/ प्रतिनियुक्ति पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 30 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग पिन कोड 491001 के पत्ते पर अपना आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जिले के वेबसाईट में विज्ञापन की विस्तृत जानकारी अवलोकन कर सकते हैं।

इन विद्यालयों के लिए कर सकते है आवेदन
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मर्रा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेल्हारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामुल, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तितुरडीह, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घुघवा क, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अहिवारा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामगॉव एम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छावनी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भिलाई 3 ।