दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव जिले की टॉपर छात्रा की सफलता पर अनूठा और हृदय को छू लेने वाला उपहार दिया है। एसपी की पहल पर खुशी के इन पलों को बालिका अपने पिता के साथ साझा कर पाई। दरअसल बालिका के पिता जेल में निरुद्ध है। इसका खुलासा सीजी बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 में जगह बनाने की जानकारी मिलने पर एसपी डॉ पल्लव को बधाई देने बालिका के घर पहुंचने पर हुआ। बालिका ने पिता से मुलाकात की अपनी इच्छा बताई और डॉ पल्लव ने पहल करते हुए जेल में पिता और पुत्री की मुलाकात करवाई। जिसके चलते तीन साल से जुदा पिता-पुत्री परिवार के साथ सफलता इस खुशी को साझा कर सके।
बता दें कि जिले की होनहार बालिका सानिया मरकाम ने सीजी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप-10 में जगह बनाई है। इस सफलता पर बधाई देने एसपी डॉ पल्लव सानिया के घर पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने महसूस किया कि घर में खुशी का माहौल तो है पर कुछ खालीपन भी है। तब सानिया ने बताया कि उसके पिता जेल में है और वह खुशी के इन पलों को उनके साथ साझा नहीं कर पाए रही है।

सानिया ने बताया कि वह तीन साल से अपने पिता से नहीं मिल पाई है, इस मौके पर वह अपने पिता के साथ भी खुशियों को बांटना चाहती है। होनहार बालिका की इच्छा जानते ही डॉ पल्लव ने पिता-पुत्री का मिलन कराने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और सानिया ने अपने पूरे परिवार के साथ जेल में पिता से मुलाकात कर अपनी सफलता से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर पिता को आंखों में खुशी के आंसू निकल रहे थे।
दरअसल सानिया के पिता और भाई मारपीट और हत्या के एक मामले में जेल में निरुद्ध है। मारपीट की इस घटना में एक बालक की मौत हो गई थी। इस आरोप ने पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। तीन साल से सानिया उनसे नहीं मिल पाई थी। आज एसपी डॉ पल्लव की की संवेदनशील पहल से यह संभव हो पाया। सानिया ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया l अत्यंत ही भावुक पल सानिया ने अपने पिता के साथ तीन साल बाद व्यतीत किए।
