मृणाल ठाकुर ने डिप्रेशन में होने की चर्चाओं पर तोड़ी चुप्पी….

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बीते दिनों अपनी एक तस्वीर से फैंस को चिंता में डाल दिया। दरअसल, साझा की गई फोटो में मृणाल की आंखें सूजी नजर आईं, जिन्हें देख ऐसा लगा कि वह बहुत रोई हैं। इतना ही नहीं मृणाल को लेकर यह माना जाने लगा कि वह डिप्रेशन की शिकार हो गई हैं। हालांकि, खुद मृणाल ने अपनी उस तस्वीर को लेकर खुलकर बात की है, साथ ही अपने दिल का हाल बयां कर फैंस का दिल हल्का करती नजर आई हैं।

गौरतलब हो कि मृणाल ठाकुर ने कुछ दिनों पहले अपनी एक तस्वीर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया था। इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद उदास नजर आईं और उनकी आंखें रोने की वजह से सूजी दिखीं। तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में मृणाल ने लिखा, ‘कल का दिन कठिन था, लेकिन आज मैं ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हूं। हर किसी की कहानियों में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई उसे जोर से नहीं पढ़ते हैं। मैं अपनी कहानियों के पन्नों को जोर से पढ़ना चाहती हूं, क्योंकि शायद किसी को मेरे जरिए सीखी गईं बातों को सीखने की जरूरत है।’मृणाल ठाकुर ने अब अपनी उस तस्वीर को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने साफ किया है कि उस पोस्ट को साझा करने के बाद उन्हें बहुत आराम महसूस हुआ। मृणाल ने कहा कि एक व्यक्ति को ‘कमजोर होने का डर’ नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘कम महसूस करने और मदद मांगने के बीच एक पतली रेखा है।’मृणाल ठाकुर ने एक न्यूज एंजेसी को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘कभी-कभी आप अच्छी बातें सुनना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि किसी से पुश मिले और उस पोस्ट को साझा करने के बाद मुझे बहुत सुकून मिला। ज्यादातर लोगों ने कमजोर होना बंद कर दिया है। ऐसे दिन हैं जब हम उदास महसूस करना, हम आत्मविश्वास से कम महसूस करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक बड़ा शब्द (डिप्रेशन) का उपयोग किया जाना है। कम महसूस करने और मदद मांगने के बीच एक पतली रेखा है। मैं सिर्फ यह कह रही हूं कि कमजोर होने से डरो मत , बस इसे अपनाएं।’मृणाल ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्हें हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में देखा गया था। अब वह आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘गुमराह’ में नजर आएंगी। यह मूवी सात अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।