साउथ सुपरस्टार श्रीकांत ओडेला (नानी) ने पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार तरीके से वापसी की है। 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर लोगों में बराबर का क्रेज देखने को मिला। इसी दिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की ‘भोला’ भी रिलीज हुई। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। चलिये जानते हैं कि ‘भोला’ के सामने ‘दसरा’ ने टिकट विंडो पर कितने करोड़ से अपना खाता खोला।