बागपत के विपुल जैन को मिला डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड, ईमानदारी और समाजसेवा के लिए हुआ सम्मान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, धार्मिक और समाजसेवी कार्यों में अहम योगदान के लिए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में दुबई के प्रसिद्ध समाजसेवी, शीर्ष बिजनेसमैन और एनएबीडी अल ऐमरेट के चेयरमैन डॉ. कबीर केवी ने उन्हें शॉल, पटका और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मान

डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने इस मौके पर कहा कि विपुल जैन को यह सम्मान उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता, समाजसेवा और राष्ट्रहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि विपुल जैन पूर्व में भी इंटरनेशनल और नेशनल स्तर की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।

विपुल जैन की पत्रकारिता लोगों को न्याय दिलाने और समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

परिवार और शुभचिंतकों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर विपुल जैन ने अपने दादा नरेंद्र जैन, पिता सुदर्शन जैन, माता रेनु जैन और अपने गुरूजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने शुभचिंतकों और सहयोगियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और हर कदम पर उनका साथ दिया।

विपुल जैन ने भावुक होते हुए कहा,
“मेरी इस उपलब्धि में वे सभी महान लोग बराबर के भागीदार हैं, जिनके सहयोग, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं से मुझे वर्ष 2023-2024 में नवजीवन प्राप्त हुआ है।”

सम्मान समारोह में जुटीं देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां

इस अवसर पर देश-विदेश से आई कई जानी-मानी हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने विपुल जैन को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *