महासमुंद : प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, धर्मस्व व पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज महासमुंद विकासखंड के ग्राम झालखमरिया में श्री राम जानकी मंदिर समिति के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ,श्रीमती सती साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।महासमुंद इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज रामनवमी के पावन अवसर पर यह सौभाग्य है कि ग्राम झालखमरिया में राम मंदिर स्थापना के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने यहां श्रीराम वाटिका का लोकार्पण भी किया ।मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भगवान राम हम सब के आदर्श हैं उनके बताए रास्ते पर चलकर सदमार्ग और सद्भाव के कार्य किए जा सकते हैं ।उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम झालखमरिया में स्वर्गीय भावसिंह साहू, रामगुलाम साहू और समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर की स्थापना करना अपने आप मे ऐतिहासिक है। आज से 100 वर्ष पहले धर्मार्थ के जरिए सेवा संस्कार के कार्य झालखम्हरिया में किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने रामनवमी की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री सेवक राम साहू संरक्षक डॉ राजेंद्र साहू सदस्यगण ,श्री कुंजलाल साहू,डॉक्टर लखनलाल साहू ,राजेश साहू, दीपक साहू, प्रकाश साहू, ग्रामीण जन एवं धर्म प्रेमी जनता मौजूद थे।इस तीन दिवसीय समारोह में प्रतिदिन रामायण का आयोजन एवं समापन समारोह में अर्जुंदा के दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।