कलेक्टर विजय दयाराम के. ने किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बलरामपुर : जिले के ग्राम महराजगंज में 02 अप्रैल को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है, तथा उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, आबकारी व वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया सम्मिलित होंगे। किसान सम्मेलन के माध्यम से करोड़ो रुपयों की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन लोकार्पण किया जाएगा। वहीं किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. कार्यक्रम स्थल महराजगंज पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि 02 अप्रैल 2023 को बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महाराजगंज में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. पहुंचे थे। जहां उन्होंने किसान सम्मेलन के लिए तैयार किये जा रहे मंच का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम स्थल की समतलीकरण तथा साफ-सफाई करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा तथा पार्किंग व यातायात व्यवस्था की जानकारी लेते हुए समुचित व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्मेलन स्थल से पार्किंग की दूरी ज्यादा ना हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से सम्मेलन स्थल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर श्री भरत कौशिक, जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।