किशोरी से दोस्ती कर हासिल किए फोटो व वीडियो, अब दे रहा वायरल करने की धमकी, युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

किशोरी से दोस्ती कर उससे विश्वास में लेकर उसके बनाए गए विडियों व फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देेने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक किशोरी सहित उसके माता पिता को लगभग एक माह से मोबाइल पर यह धमकी दे रहा था। पीडित किशोरी की ममेरी बहन द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दफा 509 ख के तहत युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पीडित किशोरी की ममेरी बहन ने यह शिकायत नगर कोतवाली में दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि उसकी 15 वर्षीय ममेरी बहन पूर्व में बिलासपुर अपने माता पिता के साथ रहती थी। वर्तमान वह उसके साथ रह रही है। पिछले लगभग एक माह से बिलासपुर की दीनदयाल कालोनी निवासी तरूण साहू द्वारा उसे बदनाम करने की धमकी देकर प्रताडित किया जा रहा है। शिकायत में बताया गया है कि किशोरी के फोटो व अश्लील वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल किए जाने की धमकी आरोपी द्वारा मोबाइल नंबर 9399506524 के माध्यम से पिछले एक माह से दी जा रही है। दो वर्ष पूर्व पीडित किशोरी व युवक का परिचय था। इसी दौरान आरोपी ने किशोरी के कुछ फोटो ले लिए थे। इसके अलावा मोबाइल पर पीडित द्वारा की गई बातचीत की रिकार्डिंग भी आरोपी के पास है। जिसका दुरोपयोग किए जाने की धमकी युवक द्वारा दी जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दफा 509 ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
बिलासपुर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
शिकायत में बताया गया है कि इससे पूर्व किशोरी के बिलासपुर में रहने के दौरान भी युवक द्वारा इसी प्रकार की हरकत की जा रही थी। जिसकी शिकायत किशोरी के पिता ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में की थी। जिस पर युवक द्वारा माफी मांगे जाने पर पिता ने शिकायत वापस ले ली थी। कुछ दिनों बाद युवक ने फिर से किशोरी को परेशान करना प्रारंभ कर दिया। जिसकी दो बार शिकायत सिविल लाइन थाना में की गई, लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और किशोरी के दुर्ग आकर रहने पर भी यह सिलसिला जारी रहा।