जिला पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच के बाद जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए युकांईयों द्वारा सोमवार को प्रदर्शन किया गया। जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया गया था। जिसके बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गेट पर बैठ कर प्रदर्शन किया। लगभग 4 घंटे के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदर्शनकारी लगभग दो साल पूर्व नगपुरा ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे। जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, ,सचिव धर्मेश देशमुख के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला पंचायत पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार को बंद कर इसके सामने बैठकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नगपुरा पंचायत सचिव एवं सिरसाखुर्द के पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगा कर जिला पंचायत सीईओ एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शाम चार बजे तक उनके गेट के सामने से नहीं हटने पर एसडीएम केएल वर्मा एवं एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे तक समझाइश देने के बाद भी गेट से नहीं हटने पर शाम लगभग 5 बजे प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी कर ली गई। उन्हें पुलिस लाइन में बनाई गई खुली जेल में रखा गया। बाद में 47 प्रदर्शकारियों के खिलाफ 151, 107, 116 के तहत कार्रवाई कर उन्हें मुचलके पर छोड दिया गया।
जांच बाद की गई है कार्रवाई
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि नगपुरा पंचायत के पूर्व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में सचिव से 27 हजार रुपए वसूली की राशि वसूल की गई है। इसके अलावा सिरसाखुर्द पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने व दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी उजागर होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।