अपने भाई को लेने स्टेशन जा रहे युवक को देर रात अंजान युवकों से पता पूछना मंहगा पड़ गया। आरोपी युवकों ने युवक के साथ मारपीट कर उसका पर्स, मोटर सायकल लूट ली। इस मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों में से दो को अपनी गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वारदात मोहन नगर थाना क्षेत्र में साइंस कालेज के पास रविवार की रात लगभग 12.30 बजे की है। ग्राम पथर्रा (भिलाई-3) निवासी दीपेश गडरिया अपने भाई को लेने रविवार की रात दुर्ग रेलवे स्टेशन जा रहा था। वाय शोफ ओव्हर ब्रिज से उतरने के बाद उसने साइंस कालेज के समाप खडे तीन युवकों से स्टेशन का रास्ता पूछा। जिसको लेकर युवक दीपेश से विवाद करने लगे और उसके जेब से पर्स निकाल लिया। साथ ही मारपीट कर मोटर सायकल छीन ली। इस वारदात की शिकायत मिलने पर मोहन नगर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों में दो को दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आईएमए चौक निवासी संजय तिवारी (29 वर्ष) तथा सुभाष नगर निवासी ईश्वर तिवारी के कब्जे से लूट की गई मोटर सायकल, लूटी गई रकम 3000 रु. में से 1000 रु. बरामद कर लिए है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इस मामले के तीसरा आरोपी राकेश उर्फ वालिया मोहन नगर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमास है। जिसके तलाश की जा रही है। इस मामले में गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 394 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।