गीत, काव्य की वह विधा है जो अपने आप हृदय से फूट पड़े और आसानी से गुनगुनाया जा सके : विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। राष्ट्रीय कवि संगम जिला ईकाई द्वारा नगर में राष्ट्रीय कवि संगम संभागीय अधिवेशन दुर्ग संभाग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि  देश में किसी भी प्रकार का वातावरण बनाने के लिए कवियों की अहम भूमिका होती है। साहित्य समाज का दर्पण होता है और समसामयिक विषयों पर किए गए चिंतन मंथन से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन से की गई। मुख्य अतिथि विधायक छाबड़ा ने कहा राष्ट्रीय कवि संगम के संभागीय अधिवेशन के आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय कवि संगम जिला बेमेतरा द्वारा बेमेतरा जिले की साहित्यिक विधा को नया आयाम देने की सराहनीय पहल की है। सभी कवियों,लेखकों व साहित्यकारों को एक मंच पर लाने का उत्तम कार्य किया है। उन्होंने कहा गीत, काव्य की वह विधा है जो अपने आप हृदय से फूट पड़े और जिसे सुनकर आसानी से गुनगुनाया जा सके।

इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,महेंद्र सिंह विरदी विवेक सुहास पोल, पंकज राठी, मनोज शर्मा सभापति,सुनील झा जिला अध्यक्ष, जगजीत सिंह,महेंद्र देवांगन,राजेंद्र पाटकर,भावेश देशमुख, ईश्वर साहू, बलराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार  उपस्थित रहे।