शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 550 अंक मजबूत, निफ्टी 18000 के पार

मुंबई। पिछले सप्ताह भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत सधी हुई रही। बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स उछाल के साथ 60 हजार के पार पहुंच गया है।आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स में 570 अंकों की बढ़त है और यह 60,470 पर ट्रेड कर रहा है। तो निफ्टी के शेयरों में भी उछाल देखा गया।

निफ्टी 170 अंक बढ़कर 18030 पर ट्रेड कर रहा है।सप्ताह की शुरुआत में लगभग हर सेक्टर में तेजी देखी गई है। टेक महिंद्रा के शेयर तीन प्रतिशत चढ़े हैं। पेटीएम में भी तीन प्रतिशत की तेजी है। इसके अलावा मेटर, फार्मा और ऑटो सेक्टर में भी एक प्रतिशत की तेजी है। बैंक, पीएसयू, एफएमसीजी, रियल्टी करीब 0.5 प्रतिशत चढ़े हैं। वहीं आईटीस सेक्टर में दो फीसदी का उछाल दिख रहा है।