दुर्ग (छत्तीसगढ़)। किडनी, प्रोस्टेट, पथरी एवं मूत्र रोगों से संबन्धित समस्याओं वाले मरीजों को उचित ईलाज के लिए बड़े शहरों मे जाने की मजबूरी से अब निजात मिलेगी। अब दुर्ग-भिलाई मे ही इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हॉस्पिटल की सुविधा प्रारंभ हो गई है। जहाँ पर किडनी से सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्याओं का ईलाज कराया जा सकता है। इस हास्पिटल में प्रोस्टेट की संपूर्ण समस्या, पथरी मूत्र रोगो से संबंधित किसी भी प्रकार की तकलीफ का ईलाज उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां पेट रोग का इलाज भी होगा।
हास्पिटल मैनेजमेंट द्वारा प्रोस्टेट कैंसर माह के अवसर पर 1 दिन का निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा हैं। यह शिविर कादंबरी स्थित आरोग्यम् सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर में 29 सितंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोप.2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें किडनी, प्रोस्टेट, पथरी एवं मूत्र रोग जांच के साथ निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। निःशुल्क शिविर में दुर्ग-भिलाई के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. नवीन राम दारुका पथरी, प्रोस्टेट, मूत्र रोग एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ. आर के साहू किडनी रोग एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिजीशियन द्वारा मरीजो की निशुल्क जाँच की जायेगी। दुर्गअधिक जानकारी के लिए 9755421861 या 0788-2990458 पर संपर्क किया जा सकता है।