FAKE NEWS : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मिडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों पर जताई आपत्ति, दर्ज कराई एफआईआर

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कथित रूप से मिडिया द्वारा उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसे उन्हें सुनियोजित तरीके से बदनाम किए जाने की साजिश निरूपित करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
मंत्री सिंहदेव ने जारी ट्वीट में कहा कि, किसी दुर्भावना के तहत फैलाए जा रही इस झूठी खबर की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। साथ ही FIR कर रहा हूँ कि साइबर सेल मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र कर रहे इन लोगों का पर्दाफाश कर न्यायसंगत कार्यवाही करे।
मीडिया और पत्रकारिता का ढोंग कर रहे ऐसे झूठे वेबसाइटों से न सिर्फ सावधान रहने की आवश्यकता है बल्कि इन्हें न्यायोक्त दंड भी मिलना ज़रूरी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम को लेकर एक बेवसाइट द्वारा सिंहदेव के वक्तव्य को जारी किया गया था, जिसमें सिंहदेव का बयान था कि मुझे सीएम जैसा झूठ बोलना नहीं आता, झूठ की दुकान से सिर्फ 3-4 सीट निकाल पाएंगी कांग्रेस…