दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्वीन सिटी में एक बार फिर से डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) टीम की आमद हुई है। इस बार डीआरआई के निशाने पर शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान सहेली ज्वेलर्स है। सहेली ज्वेलर्स की भिलाई-दुर्ग स्थित सभी प्रतिष्ठानों में एक साथ दबिश दी गई है। डीआरआई की टीम में 40 सदस्यों के शामिल होने की जानकारी मिली है। इस दबिश के तार लगभग 6 माह पूर्व गोल्ड स्मगलिंग के मामले में सांखला बंधुओं के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़े बताए जा रहे हैं।
डीआरआई की टीम आज सवेरे लगभग 7 बजे दुर्ग पहुंची थी। टीम के सदस्य सबसे पहले सहेली ज्वेलर्स के संचालक जैन बंधुओं के बांधा तालाब तथा महावीर कालोनी स्थित निवास पर पहुंची। जहां सदस्यों से पूछताछ के साथ पडताल की गई। जिसके बाद टीम ने दुर्ग के गांधी चौक स्थित दुकान व गोडाउन, स्टेशन रोड स्थित श्री शिवम माल मे संचालित दुकान और भिलाई के आकाशगंगा स्थित दुकान को अपने कब्जे में लिया। जहां फिलहाल जांच की कार्रवाई जारी है। अब तक की जांच में डीआरआई के हाथ क्या लगा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जांच की यह कार्रवाई देर शाम तक चल सकती है।
बता दें कि इससे पहले डीआरआई की टीम द्वारा शहर के नवकार ज्वेलर्स पर 21 मई को दबिश दी गई थी। इस दबिश में गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में संचालक प्रकाश सांखला व उनके भतीजे नितिन (सोनू) सांखला की गिरफ्तारी की गई थी। बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम के इस दबिश के बाद शिकायत मिली थी कि सहेली ज्वेलर्स के संचालकों द्वारा भी सोने-चांदी की हेराफेरी की जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

