चाकू की नोक पर किशोरी को अगवा कर किया अनाचार, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चाकू की नोक पर घर के पास टहल रही किशोरी को चाकू की नोक पर अगवा कर उसके साथ अनाचार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी किशोरी को अगवा कर राजनांदगांव ले गया जहां रात भर उसके साथ अनाचार करने के बाद उसे छोड़ दिया था। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

किशोरी को अपहृत किए जाने की घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र से हुई थी। लगभग 17 वर्ष पीड़िता कक्षा 10वीं की छात्रा है। इस मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर की शाम उसकी बहन मोबाइल रिचार्ज कराने घर से निकली थी। रात भर घर वापस नहीं आई। आज 11 नवंबर की सवेरे राजनांदगांव जिले की पुलिस चौकी चिखली के जवान के मोबाइल से उससे पीड़िता ने संपर्क किया था। मिलने पर किशोरी ने बताया कि वह घर के सामने टहल रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक उसके पास पहुंचा और चाकू की नोक पर धमकाकर अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा लिया राजनांदगांव ले गया। जहां स्टेशन पारा के पास सुनसान जगह पर रात भर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान युवक ने अपना नाम पवन रकन्ना बताया था। सवेरे युवक के चंगुल से छूटने पर परिजनों से संपर्क किया।
इस मामले में शिकायत व पीडित किशोरी के चिकित्सकीय परीक्षण बाद मामले में पुलिस ने दफा 363, 366, 376, 442, 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की थी। आरोपी स्टेशन पारा, राजनांदगांव निवासी पवन रकन्ना (32 वर्ष) को देर रात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।