
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में मंगलवार को शाम 5 बजे से कलिंगा विश्विद्यालय रायपुर के सहयोग से आईपीआर व साइबर सिक्योरिटी विषय को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में कलिंगा विश्वविद्यालय के डाक्टर श्रीधर ने पेटेंट कानून विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम भारतीय अपने प्रोडक्ट तो बना लेते है परंतु उसको पेटेंट कानून के तहत रजिस्टर्ड नही कराते। जिसकी वजह से भारतीय उत्पाद का विदेशी कंपनियां फायदा उठा रही है। इसी वजह से आज विदेशी कम्पनियों इस काम मे आगे है। पेटेन्ट कानून के विषय पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने भारतीय प्रोडक्ट का पंजीयन कराने हेतु जागरूक करने पर बल दिया।
सेमिनार का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के स्वागत समारोह उपरांत किया गया। सर्वप्रथम के विधि के छात्र व जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पुत्र कमल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के विषय को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कलिंगा विश्वविद्यालय की शोभा सिंह ठाकुर ने साइबर क्राइम विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हम अपने मोबाइल पर कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो उसके बहुत से निर्देशो को पढ़े बिना ही एक्सेप्ट को क्लिप कर आगे बढ़ जाते है। जिससे जाने अनजाने में हमारे पर्सनल डाटा की चोरी का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने अधिवक्ता संघ की मासिक पत्रिका अभिभावक वाणी में कानून के विषय पर विशेष लेख लिखे जाने की प्रशंसा की। उन्होंने अधिवक्ता संघ दुर्ग को कानून विषय को लेकर यु ट्यूब चैनल बनाने का सुझाव दिया व उसमें सहयोग का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम को संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल विशेष न्यायाधीश शैलेश कुमार तिवारी, कलिंगा विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार संदीप गांधी सहित अन्य ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रविशकर सिंह व आभार प्रदर्शन सह सचिव किशोर यादव ने किया कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी पूजा मोंगरी ,संतोष देवांगन, प्रकाश धन्डोरे, आशीष सूर्यवंशी, अजय शर्मा, लोक अभियोजक बाल मुकुंद चन्द्राकर, शकील अहमद सिद्दीकी, मो.दानिश परवेज़, संदीप अष्टिकर, साधना शुक्ला, जाहिदा परवीन, तामलाल साहू सहित बड़ी संख्या में न्यायधीश व अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

