दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जन्माष्टमी पर्व पर भगवान का दर्शन करने के नाम पर एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने महिला भगवान के दर्शन कराने का झांसा दिया और उनके जेवरात उतरवा लिए। जिसके बाद ठग चंपत हो गए। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। संतराबाड़ी निवासी जयश्री चावला दूध लेने गई थी। रास्ते में तरूण एडलेब्स टाकीज के पास दो व्यक्ति उन्हें मिले और किसी का पता पूछा। जिसके बाद बात करते हुए महिला के परिवार के संबंध में जानकारी देने लगा। जिससे महिला आश्चर्य में पड़ गई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने स्वंय को सिद्ध बाबा बताते हुए कहा कि उनके परिवार में एक हादसा हो चुका है और भविष्य में भी हादसा होने की संभावना है। महिला को विश्वास में लेने के बाद ठगों ने महिला को भाग्यशाली बतातें हुए भगवान दर्शन कराने का झांसा दिया। इसके लिए महिला को अपने सभी जेवर उतार कर हाथ में रखने का सुझाव दिया। महिला के जेवर उतारने पर ठगों ने जेवर पकड़ने का झांसा दिया। इसके बाद जेवर अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद महिला को आंखें बंद कर 51 कदम चलने कहा। ठगों की बातों पर विश्वास कर महिला आंख बंद कर चलने लगी। इसी दौरान दोनों ठग जेवरात लेकर भाग गए। बाद में मामलें की शिकायत पुलिस में की गई।
शिकायत के आधार पर पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर ठगों की तलाश प्रारंभ कर दी है। सीएसपी कोशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि घटना स्थल से सीसीटीवी के फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं। कुछ इसी तरह की वारदात कल रायपुर में भी घटित हुई थी। संभावना है दो घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ हो। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें। बता दें कि इससे पहले भी बुजुर्गाें को झांसा देकर उनके जेवरात और नगदी लेकर ठगों के चंपत होने की अनेक वारदातें हो चुकी है, लेकिन किसी भी मामले का खुलासा करने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पाई। इस मामले में पुलिस महिला द्वारा बताए गए हुलिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की मदद से ठगों की पतासाजी में जुटी है।