भिलाई। वैशाली नगर क्षेत्र के गदा चौक में संचालित देसी शराब दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को वार्ड 16 के नागरिकों के साथ रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
🌐 मुख्य मार्ग पर शराब दुकान बनी परेशानी का कारण
AAP नेताओं ने बताया कि यह शराब दुकान सुपेला लक्ष्मी मार्केट के मुख्य मार्ग पर स्थित है, जो कि घड़ी चौक से वैशाली नगर व आईआईटी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। यहां दिनभर बड़ी संख्या में लोग पूजा-पाठ, बाजार व स्कूल के लिए आते-जाते हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे असहज महसूस करते हैं।

🧾 ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख लोग रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने के दौरान मेहरबान सिंह, हरचरण सिंह, अविनाश और जसप्रीत जैसे आप नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने मांग की कि शराब दुकान को घनी बस्ती से हटाकर किसी अलग स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
✊ जनता का मिला भरपूर समर्थन
AAP की इस पहल को स्थानीय जनता का पूरा समर्थन मिला है। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लेकर शराब दुकान के विरोध में आवाज बुलंद की।
