भारत यात्रा पर भावुक हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, बोले – “बेटे ने कहा, मैं इंडिया में रह सकता हूं!”

जयपुर: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस इन दिनों अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहमाननवाजी और गर्मजोशी की जमकर तारीफ की। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में भारत-अमेरिका संबंधों पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वेंस ने एक भावुक पल साझा किया कि उनके सात वर्षीय बेटे ईवान ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा, “पापा, मुझे लगता है मैं इंडिया में रह सकता हूं।”

वेंस ने बताया कि उनके तीनों बच्चों – ईवान, विवेक और मिराबेल – को प्रधानमंत्री मोदी से खास लगाव हो गया है। उन्होंने कहा, “मोदी जी का बच्चों के साथ व्यवहार बहुत ही स्नेहिल और आत्मीय था। मेरे बेटे ईवान ने डिनर के बाद मुझसे कहा कि इंडिया में रहना अच्छा लगेगा।”

हालांकि वेंस ने मुस्कुराते हुए जोड़ा, “फिर 90 मिनट जयपुर की गर्मी में बिताने के बाद उसने कहा कि शायद हमें इंग्लैंड चले जाना चाहिए। तो अच्छे के साथ थोड़ा गर्म अनुभव भी मिला।”

वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी को “विशेष व्यक्तित्व” बताया और कहा कि उनकी पहली मुलाकात फरवरी में हुए AI एक्शन समिट में हुई थी। उन्होंने याद किया कि कैसे पीएम मोदी ने पेरिस में उनके बेटे विवेक के जन्मदिन पर न सिर्फ शुभकामनाएं दी थीं, बल्कि एक उपहार भी भेजा था।

उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय नीति बैठक के बीच भी प्रधानमंत्री मोदी ने वक्त निकालकर मेरे बेटे विवेक को जन्मदिन की बधाई दी। यह हमारे लिए बहुत भावुक और यादगार क्षण था।”

वेंस ने यह भी कहा कि उनके बच्चों की अच्छी बॉन्डिंग दो वैश्विक नेताओं से हुई – “पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिनमें एक अलग ही ऊर्जा है, और दूसरे प्रधानमंत्री मोदी, जिनकी गर्मजोशी बच्चों को बहुत पसंद आई। हम इस रिश्ते की मजबूती से बेहद प्रभावित हुए हैं।”

अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने व्यापारिक समझौते पर भी बात की और बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर ठोस प्रगति हुई है।

वेंस ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी एक सख्त सौदेबाज़ हैं, लेकिन हमने व्यापार वार्ता के लिए रूपरेखा तय कर ली है, जो भविष्य में एक अंतिम समझौते की दिशा तय करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *