मुंबई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 और 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे दो प्रमुख राष्ट्रीय औद्योगिक आयोजनों – CMAI Fab Show और India Steel 2025 – में हिस्सा लेंगे। इन आयोजनों के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश संभावनाएं और अधोसंरचना विकास की रूपरेखा देशभर के औद्योगिक दिग्गजों और नीति निर्माताओं के समक्ष रखेंगे।
🧵 23 अप्रैल – वस्त्र उद्योग के मंच पर ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ की प्रस्तुति
मुख्यमंत्री साय 23 अप्रैल को क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) द्वारा आयोजित Fab Show में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन वस्त्र निर्माण, ब्रांडिंग और निर्यात के क्षेत्र से जुड़े बड़े खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत वस्त्र उद्योग को मिल रही सुविधाओं और प्रोत्साहनों की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कंपनियों द्वारा निवेश समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।

🏗️ 24 अप्रैल – India Steel 2025 में होगा पीएम मोदी और सीएम साय का संबोधन
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘India Steel 2025’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इसी मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। वे इस्पात उद्योग के लिए राज्य में तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर, नीतिगत सहयोग, और दीर्घकालिक विकास दृष्टि को साझा करेंगे।
🗣️ निवेशकों से सीधा संवाद – छत्तीसगढ़ राउंडटेबल मीटिंग
इसी दिन Chhattisgarh Roundtable Meeting का भी आयोजन होगा, जहां मुख्यमंत्री संभावित निवेशकों से प्रत्यक्ष बातचीत करेंगे। बैठक में स्टील क्लस्टर्स, लॉजिस्टिक सुविधा, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और श्रम-हितैषी नीतियों पर चर्चा होगी।
🏢 बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में ‘छत्तीसगढ़ स्टेट पवेलियन’
मुख्यमंत्री Bombay Exhibition Centre में स्थापित Chhattisgarh State Pavilion का अवलोकन भी करेंगे, जहां राज्य की औद्योगिक अधोसंरचना, बिजनेस-फ्रेंडली माहौल और निवेश के नए अवसरों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
💰 पिछली मुंबई यात्रा में मिले थे 6,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
यह मुख्यमंत्री साय की जनवरी 2024 के बाद मुंबई की दूसरी यात्रा है। पिछली बार राज्य को प्लास्टिक, टेक्सटाइल, सीमेंट, आईटी और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। तब मुख्यमंत्री ने बताया था कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद अब तक 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश राज्य में आ चुके हैं।
