रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। यह राशि चार किस्तों में किसानों को मिलेगी। अकालग्रस्त किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा से एक बार फिर साबित हो गया है कि हर स्थिति में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां किसानों को लगातार राहत देने वाले फैसले कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने आय दोगुना करने का वादा करने के बाद किसानों को सिर्फ छलने का काम ही किया है। किसानों की आय दोगुना करना तो दूर, केंद्र सरकार ने कृषि उपकरण, कीटनाशक दवाईयां, रासायनिक खाद, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। अनाज के समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने मामूली वृद्धि की है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
राजेंद्र ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा किसानों की हमदर्द बनने का दावा करती है। सच ये है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 माह से दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी करना तो दूर उनसे बात तक नहीं की है। बहुत से किसान इस आंदोलन के चलते शहीद हो गए। केंद्र सरकार की ओर से न तो उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, न शहीद किसानों के परिजनों से मिलने गए। न संवेदना व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि पंडवानी कलाकार पुनाराम निषाद और मदन निषाद की जीवनी पाठ्यपुस्तक में प्रकाशित करने के मुख्यमंत्री के फैसले से एक बार फिर साबित हो गया है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार सर्वहारा वर्ग का सम्मान करती है। वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार अपने खास मित्रों को लाभ पहुंचाने की नीयत रखकर योजनाएं बनाती है।
राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा अकाल की स्थिति में 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा कर ग्रामीण स्वावलंबन और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने एक और कदम बढ़ाया है। इस निर्णय से एक बार फिर साबित हो गया है कि भूपेश है तो भरोसा है। छत्तीसगढ़ के किसानों और आम जनता की ओर से इस निर्णय के लिये राजेंद्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।