पैसे की तंगी दूर करने किया था लूट का प्रयास, मामला मणिपुरम गोल्ड लोन ब्रांच का

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गुरुवार को मणिपुर गोल्ड लोन की शहर स्थित ब्रांच में लूट का प्रयास आरोपियों ने पैसों की तंगी को दूर करने के लिए दिया था। यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दिया है। मामले का एक आरोपी पद्मनाभपुर का निवासी है, जबकि दूसरा अन्य प्रदेश का। दोनों आरोपी आपस में संपर्क में कैसे और उन्होंने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को कहां से हासिल किया था। इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। दूसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्त में ले लिए जाने का दावा पुलिस ने किया है। इस मामले में ब्रांच हेड कमलेश भट्ट की शिकायत के आधार पर दफा 392, 397 तथा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पचरीपारा स्थित मणिपुरम गोल्ड लोन की ब्रंाच में दोनों आरोपी स्कोवाड़ा कार पर सवार होकर पहुंचे थे। कार को नया बस स्टैंड के पास खड़ी कर आरोपी पैदल ब्रांच तक गए। ब्रांच के अंदर घुसने पर आरोपियों ने पिस्टल निकाल कर ब्रांच के स्टाफ को धमकाना शुरु कर दिया और उन्हें एक कमरे बंद कर दिया। जिसके बाद सेफ की चाबी मांगने लगे। चाबी नहीं होने का हवाला देने पर आरोपियों ने ब्रांच हेड कमलेश भट्ट के साथ मारपीट भी की। इसी दौरान कमलेश ने मौका पाकर सायरन का पैनिक बटन को दबा दिया। जिसके तत्काल बाद मौके पर पुुलिस पहुंच गई और एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी मौके से भागने में सफल रहा।
केटरिंग का कारोबार करता है आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए अधेड़ आरोपी की पहचान पद्मनाभपुर निवासी विनय बाफना के रुप में हुई है। वहीं दूसरा युवक आरोपी आदर्श त्रिपाठी है। पुलिस पूछताछ में विनय ने बताया कि उसका केटरिंग का कारोबार है। कोरोना के कारण शादी ब्याह आदि कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध तथा लॉकडाउन के कारण उसकी माली हालत काफी कमजोर हो गई थी। इससे उभरने के लिए उसने आदर्श के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बरामद की लूट की रकम
वारदात के दौरान आरोपियों ने ब्रांच के कैश काउंटर से 1 लाख 37 हजार रु. की रकम लूट ली थी। जिसके बाद वे सेफ की चाबी की मांगकर सोना की लूट करना चाह रहे थे। इसी दौरान पुलिस के पहुंचने के कारण यह योजना सफल नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी के कब्जें से लूट की गई रकम को मौके से ही बरामद कर लिया है। वहीं पिस्टल व कार को भी जब्त कर लिया है।