दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। मणिपुरम गोल्ड लोन की शहर स्थित पचरीपारा ब्रांच में आज दोपहर लूट का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। यह प्रयास ब्रांच में कार्यरत कर्मचारी की सजगता से विफल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एक आरोपी भागने में सफल रहा जबकि एक युवक पुलिस के कब्जें में आ गया है।
घटना बस स्टैंड के सामने पचरीपारा में स्थित ब्रांच में हुई। दोपहर को दो लोग ब्रांच में घुसे और पिस्टल के जोर पर वहां के कर्मचारियों को धमकाकर ब्रांच में रखी रकम व गोल्ड की मांग करने लगे। दहशत के इस माहौल में ब्रांच के एक कर्मचारी ने सजगता का परिचय देते हुए सायरन का बटन दबा दिया। जिससे पुलिस दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंच गई। इसी दरम्यान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरे अधेड़ को पिस्टल के साथ पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के कार से पहुंचने की जानकारी सामने आई है। कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी प्रशांत अग्रवाल भी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

