विधायक वोरा के नेतृत्व में दुर्ग में भी निकली सायकिल रैली, जमकर कोसा मोदी सरकार को

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। केंद्र की मोदी सरकार की महंगाई विरोधी नीतियों और अदूरदर्शी निर्णयों के खिलाफ प्रदर्शन करने दुर्ग में भी सायकल रैली निकाली गई। महंगाई के खिलाफ इस रैली को प्रारंभ करते हुए प्रभारी चंदन यादव ने मोदी सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजी पतियों को धन बांटने का काम कर रही है। आम जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की हर नीति सिर्फ पूंजीपतियों के लिए है।

छत्तीसगढ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कहा कि वर्तमान में 1 जनवरी से लेकर अभी तक मोदी सरकार ने लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 71 बार वृद्धि की है। इसके साथ ही साथ घरेलू गैस की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि की है। दूसरी ओर दैनिक उपभोग की वस्तुओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार अपने किए गए वायदों को भूल गई है। अपने तानाशाही रवैया से नरेंद्र मोदी आमजनता पर अनावश्यक अपनी नीतियों को थोप रहे हैं। कार्यक्रम को महापौर धीरज बाकलीवाल व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गया पटेल ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस भवन से प्रारंभ सायकल रैली शनिचरी बाजार मोतीकॉम्प्लेक्स, संगम् प्रेस, इंदिरा मार्केट, मान होटल, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, इंदिरा मार्केट मुख्य मार्ग, पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस कांग्रेस भवन पहुँचकर समापन हुआ। इस दौरान कांग्रेसजन मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई विरोधी नारे की तख्ती लिए हुए चल रहे थे। सायकल रैली की शुरुआत पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री ) अरुण वोरा, प्रदेश प्रभारी चंदन यादव एवं छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) एवं दुर्ग जिला प्रभारी गिरीश देवांगन, महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम के सभापति राजेश यादव,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थिति रहे।