किसानों को पर्याप्त मात्रा में मिले रसायनिक खाद, भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। प्रदेश में रसायनिक खाद की किल्लत को लेकर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार को घेरा गया। किसान मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र से राज्य को पर्याप्त मात्रा रसायनिक खाद मुहैया कराई जा रही है। इसके बावजूद यहां के किसान को खाद नहीं मिल रही है। प्रदेश सरकार दबाव डालकर किसानों को निम्न स्तर की वर्मी पोस्ट खाद की खरीदी करने के लिए मजबूर कर रही है। इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में राज्यपाल से किसानों को उनकी आवश्यक्ता के आधार पर रसायनिक खाद उपलब्ध कराने सरकार को निर्देशित करने की अपील की गई है। भाजपा किसान मोर्चा के दुर्ग जिलाअध्यक्ष विनायक ताम्रकार एवं भिलाई जिलाध्यक्ष निश्चय बाजपेयी के संयुक्त नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन का मूल उद्देश्य किसानो को रासायनिक खाद का ना मिलना, केंद्र द्वारा भेजी जा रही रासायनिक खाद की प्रदेश सरकार द्वारा काला बाजारी को बढ़ावा देना और किसानो को गुणवत्ताविहीन वर्मी कंपोस्ट जबरदस्ती बेचने का विरोध किया जाना है। जिलाअध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने कहा कि जब खुले बाजार मे रासायनिक खाद आसानी से उपलब्ध है तो सरकारी सोसाइटी मे किल्लत क्यों दर्शायी जा रही है केंद्र सरकार द्वारा भेजी खाद आखिर जा कहां रही है। कार्यक्रम मे प्रदेश पदाधिकारी किसान मोर्चा गजेंद्र यादव, रत्नेश चंद्राकर एवं के.एस. चौहान तथा भाजपा जिलामहामंत्री ललित चंद्राकर , मनोज शर्मा किसान मोर्चा जिलामहामंत्री अजीत चंद्राकर ,दिलीप गुप्ता, आनंद गौतम , तारा सोनी एवं मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश साहू , गौरव शर्मा , बंटी देशमुख, राहुल पाटील, राहुल पंडित, दीपक सिन्हा, पीयूष मालवीय उपस्थित रहे।