दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड-19 की रोकथाम एवं लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। युवाओं को वैक्सीनेट किए जाने के लिए कई सेंटरों को संचालित किया जा रहा है। इन सेंटरों में 18 से 44 वर्ष एवं इससे उपर के लोगों को वैक्सिन लगाया जाएगा।
इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया, माॅडल टाॅउन भिलाई के शासकीय प्राथमिक शाला सूर्या माल जुनवानी, राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर भिलाई सियान सदन राधिका नगर भिलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसा नगर, रैन बसेरा आकाश गंगा सब्जी मार्केट के पास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका, श्याम सदन मिलन चैक हुडको, भिलाई नायर समाजम, बीएनएस स्कूल सेक्टर 08, इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर, शासकीय प्राथमिक शाला अम्बेडकर नगर, राम जानकी मंदिर राम नगर, शिशु मंदिर कैलाश नगर, चैता मैदान प्रेम नगर, छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, शासकीय स्कूल हाउसिंग बोर्ड, दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांति नगर, सर्कुलर मार्केट प्राइमरी स्कूल राधा कृष्ण होटल के पास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जे.पी. नगर केम्प-01 वार्ड 21, जनता स्कूल केम्प-02 वार्ड 25 में वैक्सिन सेंटर बनाए गए हैं।
इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला केम्प-02, सेक्टर 02 गणेश पंडाल, गणेश मंच सेक्टर 01 सड़क 19, गणेश मंच सेक्टर-01 सड़क 11, शिव मंदिर सेक्टर-03, बीएसपी पूर्व माध्यमिक शाला इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-02, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छावनी, शासकीय प्राथमिक शाला तिरंगा चैक छावनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बापू नगर, विकास विद्यालय भिलाई इस्पात, मोबाइल टीम छावनी, बस स्टैंड पावर हाउस, सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, बी.एस.पी. सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 04, जैन भवन सेक्टर 06, डोम शेड सेक्टर 05, शासकीय स्कूल सेक्टर 07 सड़क 05, हनुमान मंदिर के पास सेक्टर 07 सड़क 18, गुड़िया मंच सेक्टर 10 मुख्य मार्ग में कोविड वैक्सिन लगाया जाएगा।
विकासखंड निकुम अंतर्गत 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए ग्राम पंचायत निकुम, उतई, हनोदा, रसमड़ा, जेवरा, नगपुरा, नंदकठी, मंचादुर, खुर्सुल, आलबरस, अंडा, कुथरेल, तिग्गा, विनायकपुर, चिरपोटी, पुरई, खोपली, पाउवारा, बोरीकारगा, पोटनी, कुलिहापुरी, कोनारी, धनोरा, चंदखुरी, चिखली, कचांदुर, सिरसा, ढौर, बोढ़ेगांव, करंजा भिलाई, अंजोरा ढाबा, भेड़ेसर, बोरई, महमरा, थनौद, खपरी, चंगोरी, सी.आई.एस.एफ उतई, मासाभट्ट, रिसामा, कातरो, अरसनारा, एवं रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में वैक्सिन लगाया जाएगा।
विकासखंड पाटन अंतर्गत पाटन, झीट, बटरेल गाढ़ाडीह, पुरैना, रानीतराई, अमलेश्वर, बटंग, खुड़मुड़ा, जामगांव, महुदा, पहंदा झी, सांकरा, सावनी, अचानकपुर, फेकारी, फूंडा, घुघवा, मोरिद, मुड़पार, सेलूद, अरसनारा, भंसूली क, चंगोरी, कसही, तर्रा, तरीघाट, भंसूली (आर), बोरवाय, कुम्हली, मर्रा, सांतरा, असोगा, बेल्हारी, बोरीद, करेला, कुर्मीगुंडरा, ओर्दागहन में वैक्सिन लगाया जाएगा।
विकासखंड धमधा अंतर्गत परोदा, बसनी, पारसबोड़, कन्हारपुरी, तुमाकला, हर्दी, सुखरी कला, सेमरिया (ली), बोरी, खैरझीटी, रूहा, ढौर (खैरढीही), ढौर (ही), मुरमुंदा, चेटुवा, कंडरका, रिंगनी, कंदई, गोता, डुमर, मलपुरीखुर्द में वैक्सिन लगाया जाएगा।
चरौदा अंतर्गत शासकीय शाला भिलाई-3, चरौदा, रेल्वे हाॅस्पिटल चरौदा, सिरसाकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरौदा, देवबलौदा, सोमनी, डबरापारा, गनियारी, जी-केबिन, उरला, हथखोज, गांधी नगर, पदुमनगर जगत के पास वैक्सिन लगाया जाएगा।
विकासखंड दुर्ग अंतर्गत डीएच आयुष विंग, पोटिया, बघेरा, धमधा नाका, महावीर स्कूल में वैक्सिन लगाया जाएगा।
शहरी रिसाली अंतर्गत ढुंढेरा, टंकी मरोदा, प्रगति नगर, तालपुरी ब्लाॅक, मौहारी मरोदा, दशहरा मैदान मंच, रूआबांधा बस्ती, सांस्कृतिक भवन रिसाली, सेंट थाॅमस, जोरातराई, नेवईभाठा, मैत्री विद्या निकेतन, पुरैना भवन में वैक्सिन लगाया जाएगा।

