दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना संक्रमण घटा है लेकिन गंभीर खतरा अभी बना हुआ है। इसे पूरी तरह समाप्त करने पूर्व की तरह ही लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराएं ताकि संक्रमण को पूरी तौर पर नियंत्रित किया जा सके।
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में जिले में 31 मई तक लगाए जा रहे लॉक डाउन के संबंध में जारी गाईड लाईन के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में पूर्व में किये गए लॉक डाउन के परिणामस्वरूप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपेक्षाकृत सफलता मिली है। पूर्व के लॉक डाउन से जिले में कोरोना संक्रमण की गति में कमी आयी है। एक समय चिंताजनक स्थिति निर्मित हो गया थी, सख्ती से लॉक डाउन किये जाने से कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने तक लगातार सघन मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे पूर्णरूप से इसे खत्म किया जा सके। नई गाइड लाइन के अनुसार जिन प्रतिष्ठानों में रियायत दी गई है। उसका संचालन निर्धारित मापदंड के साथ किया जाएगा। साथ ही जिन व्यवसाय को प्रतिबंधित किया गया है उसका संचालन न हो, अधिकारी इसकी सख्त मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि 31 मई तक जिले की सीमा सील रहेगी। अनावश्यक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अब तक आप सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का बहुत कुशलता से निर्वाह किया है। आगे भी इसी तरह से निर्वहन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। सभी ने महती जवाबदारी के साथ कार्य किया है। आगे भी इसी तरह से अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करें। बैठक में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नगरीय निकाय के अधिकारीगण उपस्थित थे।
