18 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटरों का रिजर्वेशन खत्म, अब हर सेंटर में लगेगा हर वर्ग को टीका

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में 18 वर्ष से 45 तक के युवक-युवतियों के लिए जारी वैक्सीनेशन सेंटरों में जारी रिजर्वेशन को समाप्त कर दिया गया है। अब किसी भी सेंटर में किसी वर्ग के राशनकार्डधारी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए दुर्ग निगम द्वारा 14 वैक्सीनेशन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। बता दें कि राशनकार्ड के अनुसार सेंटरों मेें की गई आरक्षण व्यवस्था पर 4thNation ने लगातार सवाल उठातेे हुए इसे अनुचित बताया था।


इन वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगवाने के लिए हितग्राही को पहले सीजी टीका एप पर पंजीयन कराना होगा। जिसके बाद ही उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। अंत्योदय व बीपीएल वर्ग के लिए सेंटरों में हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है। किसी प्रकार की परेशानी आने पर हितग्राही डेस्क पर जाकर अपना पंजीयन करा सकता है।
आज 3240 ने लगवाया टीका
आरक्षण समाप्त किए जाने के बाद आज से दुर्ग निगम क्षेत्र में कुल 14 वैक्सीनेशन सेंटर संचालित किए जा रहे है। इन सेंटरों में आज रविवार को कुल 3240 हितग्राहियों ने टीका लगवाया।इनमें अंत्योदय वर्ग के 48, बीपीएल वर्ग के 302, एपीएल वर्ग के 2535 तथा 8 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल रहे।
इन केंद्रों में हो रहा टीकाकरण
दुर्ग निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 14 वैक्सीनेशन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें शा. प्रा. शाला गयानगर,तिलक स्कूल शिक्षक नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर, नवीन स्कूल आदित्य नगर, हायर सेकंडरी स्कूल मालवीय नगर, यादव छात्रावास पचरीपारा, दिगंबर जैन मंदिर भवन तमेरपारा, पटेल स्कूल शनिचरी बाजार, सुराना कॉलेज, नवीन स्कूल पद्मनाभपुर, प्रा. शाला सिकोला भाठा, सरकारी स्कूल पोटिया कला, सरकारी स्कूल उरला, सरकारी स्कूल कातुलबोर्ड शामिल हैं।