चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में ममता पर हमला, पैर में आई चोट, लौंटी कोलकाता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमला किए जाने की खबर है। वे यहां विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गई थीं। जानकारी के मुताबिक नंदीग्राम में मंदिर में पूजा कर जब ममता बनर्जी लौट रही थीं। उस दौरान कार में बैठने के दौरान 3-4 लोगों ने कार के गेट को जबरन बंद कर दिया। इससे ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई। उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें वेल व्यूह अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा।

मौके से आए विजुअल्स में सिक्युरिटी गाड्र्स 66 वर्षीय ममता को उठाकर पीछे की सीट में बैठाते हुए दिख रहें है। ममता बनर्जी का नंदीग्राम में ही रात गुजारने के कार्यक्रम था, लेकिन वे अब कोलकाता लौट गई हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनके पैर को जानबूझकर कुचलने की कोशिश की गई, वो फिलहाल चलने की हालत में नहीं हैं।
बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लडऩे का फैसला किया है। यहां उनका मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी और मौजूदा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से है। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी। जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राज्य में इस बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वोट की गिनती दो मई को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page