पहले चलाया हंसिया, फिर ट्रेन से कटकर जान दे दी, पुलिस ने की पड़ताल प्रारंभ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की सीमा पर स्थित उरला वार्ड में अजीबों गरीब आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। अधेड़ ने पुलिस में शिकायत किए जाने से नाराज होकर टे्रन से कट कर जान दे दी। मृतक ने पहले हंसिया चलाकर एक अधेड़ को चोटिल कर दिया था। जिसकी शिकायत करने घायल पुलिस थाना गया था।
मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मामले के अनुसार उरला वार्ड निवासी दिनेश कुमार साहू (51 वर्ष) का आज सवेरे लगभग साढ़े 6 बजे अपने पडौसी राजाराम साहू (52 वर्ष) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान दिनेश ने अपने पास रखें हंसिया से राजाराम पर वार कर दिया था। हंसिये के वार से मामूली रुप से चोटिल दिनेश शिकायत करने मोहन नगर थाना चला गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर दिनेश और भी नाराज हो गया और लगभग 7 बजे उरला रेलवे क्रासिंग पर टे्रन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।