दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बघेरा क्षेत्र में बायपास पर चल रहे अवैध हुक्का बार का खुलासा पुलिस की दबिश में हुआ था। यहां देर रात तक हुक्का से युवाओं को नशा परोसने के अलावा शराबखोरी कराए जाने के आरोप में लांज संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य प्रतिरक्षा अधिनियम की धारा 8, 11 व आबकारी एक्ट की धारा 36 (क) के तहत कार्रवाई की गई है।
दुर्ग कोतवाली व मोहन नगर पुलिस के संयुक्त दल द्वारा यह दबिश सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में दी गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बायपास पर बघेरा स्थित सर्कल लांज में हुक्का बार का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा। संचालक द्वारा युवाओं को विभिन्न फ्लेवर की तंबाखु के घुएं का नशा हुक्का के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा लांच में शराब भी देर रात तक मुहैया कराए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में रात लगभग पौने दो बजे पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश में लांज में देर रात नशा का अवैध कारोबार चलाए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से 7 नग पाइप सहित हुक्का व 2 बोतल रम की बरामद की। इस मामले में लांज संचालक एसटीएफ कालोनी, बघेरा निवासी संदीप सिंह भाटिया (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई राजेश बागड़े, मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा के साथ कांस्टेबल प्रदीप ठाकुर, जावेद खान, धीरेन्द्र यादव, राहुल दुबे तथा वाहन चालक सवाबउद्दीन की विशेष भूमिका रही।