Top News

चाकूबाजी में गई एक युवक की जान, आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर के शंकर नगर में शुक्रवार की रात घटित चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। चाकूबाजी का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
चाकूबाजी की इस घटना में हताहत युवक का नाम लक्की राजपूत उर्फ प्रतीक (23 वर्ष) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शंकर नगर के दुर्गा चौक के समीप लक्की का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजेे हुए इस विवाद को लेकर कुछ लड़को ने मिलकर उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी। मारपीट के दौरान उस पर चाकू से हमला भी कर दिया। गंभीर रुप से घायल प्रतीक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के लगभग एक घंटे के बाद पुलिस की जानकारी में यह मामला आया। जिसके बाद मामलें की पड़ताल प्रारंभ की गई। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।