विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ, राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संघ छत्तीसगढ़ ने किया शहीदों का स्मरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना की विजय की 50 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संघ की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सम्मान कार्यक्रम के साथ विभिन्न आयोजन किए गए।
कार्यक्रम के दौरान वीर पुत्र परमवीर चक्र मेजर राजीव पांडे जो 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी वीरता को याद करते हुए वीर पुत्र के पिताजी कर्नल पांडेय व उनकी माताजी शकुन्तला पाण्डे का सम्मान किया गया। इसी प्रकार वीर पुत्रों की श्रेणी हमारे छत्तीसगढ़ का मान भी किसी से कम नही है। ऐसे ही भारत माता की आन बान शान छत्तीसगढ़ महतारी के लाल प्रदेश महासचिव पूर्व सैनिक अरुण सिसोदिया (संरक्षक राष्ट्रीय पूर्वसैनिक संघ छ्त्तीसगढ़) के पिता शहिद जयनारायण सिंह सिसोदिया जिन्होंने 1962 , 1965 , 1971 में चीन पाकिस्तान के युद्ध में हिस्सा लेकर छतीसगढ़ के साथ साथ पूरे देश का मान सम्मान बढ़ाया है। पूर्व सैनिक अरुण सिसोदिया के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह सिसोदिया भी सेना में थे, इसी प्रकार सेवा की परंपरा को बढ़ाते हुए वर्तमान में इनके पुत्र भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा दे रहे है। जिनका सम्मान विजय दिवस पर किया गया है 
इस अवसर पर शहीदों की गाथा और बलिदानो को स्मरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, ब्रिगेडियर प्रशांत चौहााण, प्रदेश महासचीव पूर्व सैनिक अरुण सिसोदिया तथा विशेष अतिथि के रूप में रायपुर निगम महापौर एजाज ढेबर, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप सिंह जुनेजा उपस्थित थे।