दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सिकोला भाठा दुर्ग में किसानों को श्रीफल और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 जैसे संकटकाल में भी सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल से छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर आदिवासी व्यापारी मातृशक्तियों का मार्गदर्शन आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हुआ है । यह सरकार के मज़बूत नेतृत्व क्षमता एवं दूरदर्शिता को दिखाता है । आज स्थिति यह है कि किसान पुत्र भूपेश बघेल की सरकार की किसान नीति को किसान अर्थशास्त्री बुद्धिजीवी कृषि विशेषज्ञों ने सराहा और तारीफ की है। इसके विपरीत मोदी की किसान नीति को छत्तीसगढ़ के किसान के साथ साथ देश भर के किसान आक्रोशित हो कर आंदोलित हो चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य रुप से कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष दान बाई ताम्रकार, विजेश बर्वे कार्यकारी अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ ,वैभव कामड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पायल नेताम कांग्रेस कार्यकर्ता, राकेश साहू एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।