दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एनएसयूआई के दुर्ग जिला संगठन ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में दुर्ग के आरटीओ आफिस में जारी भर्राशाही व मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति से विभिन्न आरोपों की जांच कराए जाने की अपील परिवहन मंत्री से की गई है।
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के दुर्ग कलेक्टोरेट आगमन के दौरान यह ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में आरटीओ कार्यालय में पिछले दिनों हुए घटना क्रम से अआवगत कराते हुए बताया गया है कि इसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बाहरी व्यक्तियों की पूरी तरह संलिप्ता है। जिनके खिलाफ भी कार्रवाई आवश्यक है। इसके लिए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार व लापरवाही के अनेक प्रकरण लगातार सामने आते रहे है, जिससे जनता परेशान है, इस पर रोक लगाने के गंभीर कार्रवाई किए जाने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अमोल जैन, सूरिया एविनिस, राहुल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।