रेलवे क्षेत्र में चला रहे थे सट्टा का कारोबार, जिला पुलिस ने दबोचा, सौंपा रेलवे पुलिस को

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई चरोदा के रेलवे क्षेत्र में चल रहे सट्टा के कारोबार का जिला पुलिस द्वारा खुलासा किया गया। सट्टे का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जें से 51 हजार 110 रुपए की नगदी के साथ सट्टा पट्टी जब्त की गई है। आरोपियों को रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
जिला पुलिस बल के छावनी सीएसपी को सूचना मिली थी कि रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकार में आने वाले चरोदा रेलवे कालोनियों में सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। जानकारी मिलने पर पुरानी भिलाई थाना टीआई के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी गई। दबिश में जोन 1 मार्केट रेलवे कॉलोनी में यू. संतोष (41 वर्ष) रेलवे कॉलोनी चरोदा से तथा इसके लिए सट्टा लिखने वाले चंद्र सेनगुप्ता से 11331 रुपए नकदी एवं सट्टा पट्टी मोबाइल फोन जब्त किया गया। रेलवे कॉलोनी जोन 2 मार्केट से प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी (63 वर्ष) निवासी राजीव नगर चरोदा से 39 हजार 770 रुपए नगदी एवं सट्टा पट्टी तथा मोबाइल जब्त किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम ने कुल 51 हजार 110 नकदी तथा भारी मात्रा में सट्टा पट्टी जब्त की। आरोपियों के विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना क्षेत्र का होने से आरोपी जप्ती रकम एवं प्रथम सूचना पत्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी थाना चरौदा को सौंपा गया।