धनतेरस से भाईदूज तक पांच दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़े 810 जुआरी, 6 लाख की रकम जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दीपावली के दौरान जुआड़ियों के जुआं खेलने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं जुआरियों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में धनतेरस से भाईदूज के बीच 5 दिनों में कुल 810 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े है। जिनके कब्जें से लगभग 6 लाख रुपये की रकम और ताशपत्ती जब्त की गई है। कुल 234 प्रकरण दर्ज किए गए।

बता दें कि एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए एएसपी सिटी रोहित कुमार झा एवं एएसपी रूरल प्रज्ञा मेश्राम द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जुआडि़यों के विरुद्ध 12 नवंबर से दिनांक 16 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया। 12 नवम्बर को जुआ एक्ट के 11 प्रकरणों में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी 16, 880 रूपए जब्त किए गए।  13 नवंबर को 16 प्रकरण में 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर 28, 2270 नगद एवं ताश पत्ती जब्त किया गया। 14 नवंबर को 39 प्रकरण कायम कर 135 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी 49, 995 जब्त किया गया। 15 नवंबर को 45 प्रकरणों में 155 आरोपियों को गिरफ्तार कर ताश पत्ती एवं नगदी 51, 030 रुपए तथा 16 नवंबर को 123 प्रकरणों में  416 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी 1, 99, 863 एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है । इस प्रकार जुआं के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पांच दिनों में 234 प्रकरण जुआं एक्ट के कायम कर 810 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कुल 5, 99, 838 रूपए नगद एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है।