फैक्ट्री में काम के दौरान मौत, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मिला 11 लाख मुआवजा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। औद्योगिक क्षेत्र रसमडा बोराई में स्थित टॉपवर्थ स्टील एंड पावर प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिक राजेन्द्र यादव पिता मंगलू राम यादव 40 वर्ष की रात पाली में आराम करते समय सोये हालत में मृत्यु हो गई। सहकर्मियों द्वारा पाली खत्म होने पर घर वापसी के लिए राजेन्द्र यादव को जगाने पर पता चला कि आराम कर रहे श्रमिक बेहोश हो गया है या फिर मृत्यु हो गई है। अंदेशा पर तत्काल कंपनी प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया व उनके परिजनों को घटना की सुचना दी गई।

घटना की जानकारी पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, सरपंच ममता साहू, जनपद अज्जू वैष्णव, उपसरपंच नंदकुमार साहू ने जिला अस्पताल के मारच्यूरी में पुलिस कार्यवाही के वक्त कंपनी प्रबंधन की ओर से मौजूद कमलेश पंवार, जितेंद्र नायडू, प्रदीप धुर्वे से पीडि़त परिवार की सहायता व वाजिब मुआवजा राशि और परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी के संबंध में चर्चा कर सहमति पत्र तैयार किया गया। जिसके अनुसार मृतक के परिजनों को कंपनी से मिलने वाली पेंशन सहित अन्य सुविधाएं के अलावा मुआवजा राशि 11 लाख और एक सदस्य को नौकरी दिया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25000 देने पर भी सहमति बनी।