पद्मनाभपुर में पकड़ाया आईपीएल सट्टा, 45 लाख की सट्टा पट्टी सहित दो गिरफ्तार, भिलाई में भी दो पकडाए

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस द्वारा सट्टा जुआ के खिलाफ जारी अभियान 5 वें दिन भी जारी रहा। इस अभियान के तहत सोमवार को चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इन 5 दिनों में 74 जुआरियों, सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर 2 लाख रुपए की नगदी रकम जब्त की गई है।
बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर पुलिस के निर्देशन एवं एएसपी सिटी रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन तथा सीएसपी विवेक शुक्ला एवं विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व में सटोरियों के विरुद्ध भिलाई दुर्ग में अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत पद्मनाभपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाने वाले मास्टर माइंड आरोपी राजा साहब उर्फ मोहम्मद इरफान एवं इसका सहयोगी प्रभजीत साहनी गिरफ्तार किया है। आईपीएल क्रिकेट का मास्टर माइंड राजा साहब उर्फ इरफान अपने सहयोगी प्रभजीत साहनी के साथ उसके. पद्मनाभपुर स्थित निवास एलआईजी 499 में हाईटेक तरीके से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चला रहा था। पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने पर आरोपी राजा साहब अपने सहयोगी प्रभजीत के साथ आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिला । दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक एलईडी मॉनिटर, एक लैपटॉप, मोबाइल ट्रैक, आठ मोबाइल फोन, दो रिमोट, एक सेट टॉप बॉक्स ,ब्लूटूथ डिवाइस, एक चार्जर ,एक हेडफोन,जूपिटर वाहन ,इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड एवं मोबाइल में लिखें 45 लाख रुपए की सट्टा पट्टी एवं नकदी 1340 रू. बरामद की गई ।
वहीं जामुल अंतर्गत सीसी चौक में आरोपी राहुल राजभर उर्फ लाजो द्वारा  आईपीएल का सट्टा खिलाते पाए जाने पर  इसे  पकड़ा जा कर  इसके कब्जे से 7000 रुपए नगद,  सट्टा पट्टी एवं मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार  थाना वैशाली नगर अंतर्गत हारून निशा  पति वाजिद बैग शिवाजी मार्ग  आजाद चौक रामनगर को  सट्टा की खिलाते  पकड़ा जा कर इसके कब्जे से 18400 रुपए  नगदी सट्टे की रकम एवं 25 हजार रुपए की  सट्टा पट्टी जब्त की गई है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page