ठेका लेकर नहीं बनाया ओपन जिम, निगम ने ठेकेदार की अमानत राजसात कर किया ब्लेक लिस्टेड

दुर्ग(छत्तीसगढ़)। नगर निगम में ठेका लेकर समय पर काम नहीं करना श्री कृष्णा ग्रीन स्टेट ठेकेदार को भारी पड़ गया। निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार की अमानत राशि राजसात करने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं ठेकेदार को 6 माह के लिए निगम के किसी भी कार्य के लिए ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है। अब ठेकेदार 6 माह तक निगम का कोई भी काम नहीं कर सकेगा।
निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार श्री कृष्णा ग्रीन स्टेट को वार्ड 21 हनुमान नगर गार्डन में आउटडोर जिम के निर्माण का ठेका दिया गया था।  ठेकेदार को इसके लिए 15 नवबंर 2019 को कार्य आदेश जारी किया गया था, लेकिन ठेकेदार ने कार्य नहीं किया। कार्य नहीं करने के कारण ठेकेदार को कई बार नोटिस भी दिया गया, लेकिन ठेकेदार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस तरह निविदा के नियम और शर्तो का उल्लंघन पाये जाने के कारण श्री कृष्णा ग्रीन स्टेट की अमानत राशि राजसात कर उसे निगम के आगामी कार्यो के लिए वंचित कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page