राज्य शासन ने नगरीय निकायों में नियुक्त किए एल्डरमैन, देखिए दुर्ग जिले में किसे मिला मौका

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा दुर्ग जिले की विभिन्न नगरीय निकायों में एल्डरमैनों की नियुक्ति की सूची जारी की गई है। जिसमें दुर्ग नगर निगम में छह नए एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है। इसमें विधायक अरुण वोरा के 5 करीबियों को जगह मिली है। वहीं पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर के भी एक समर्थक को शामिल किया गया है। इस तरह अब दुर्ग नगर निगम में एल्डरमैनों की संख्या 7 हो गई है। निगम में 9 एल्डरमैन की नियुक्ति किया जाना है। इस तरह एल्डमैन के 2 पद अब भी रिक्त हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को देर शाम एल्डरमैनों के नाम घोषित किया गए। इनमें विधायक अरुण वोरा के करीबी महिला कांग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी रत्ना नारमदेव के अलावा विधायक के कार्यालय का कामकाज संभालने वाले युवा नेता अंशुल पांडेय, आदिवासी समाज के नेता राकेश ठाकुर, युवा नेता देव सिन्हा और शिवपारा के सक्रिय कांग्रेसी जगमोहन ढीमर शामिल हैं। वहीं पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर के करीब अजय गुप्ता (गोलू) को भी एल्डरमैन के रूप में निगम में जगह दी गई है। वहीं इससे पहले शंकर नगर के कृष्णा देवांगन की एल्डरमैन के रूप में नियुक्ति की गई थी। लंबे अंतराल के बाद यह दूसरी सूची जारी की गई है।
रिसाली में 7 की नियुक्ति
भिलाई से अलग होकर नए बने रिसाली नगर निगम में भी 7 एल्डरमैनों की नियुक्ति की गई है। इनमें संगीता सिंह, तरूण बंजारे, फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, प्रेमचंद साहू, अनूप डे और डोमार देशमुख का नाम शामिल है।
उतई में भोला-चंद्रहास एल्डरमैन
जिले के नगर पंचायत उतई में भी तीन एल्डरमैनों की नियुक्ति की गई है। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी भोलाराम कोसरिया के अलावा युवा नेता चंद्रहास वर्मा और पदुम साहू का नाम शामिल है।