जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का कांग्रेस में विलय, रेनू जोगी ने लिया बड़ा फैसला

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू जोगी ने अपनी पार्टी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लिया है। रेनू जोगी, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी हैं। अजीत जोगी ने 2016 में कांग्रेस से अलग होकर जेसीसी की स्थापना की थी।

रेनू जोगी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र लिखकर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करती है और इसीलिए उन्होंने विलय का फैसला लिया।

गौरतलब है कि रेनू जोगी के बेटे अमित जोगी, जो वर्तमान में जेसीसी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, ने 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

रेनू जोगी के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर विचार करेगी और योग्यता के आधार पर निर्णय लेगी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 2018 के विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में लड़ा था। इस गठबंधन ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी, जिनमें से पांच सीटें जेसीसी के खाते में गई थीं।